Monday, May 2, 2011

SARVESH KUMAR PANDEY: गुरु की वापसी

SARVESH KUMAR PANDEY: गुरु की वापसी

गुरु की वापसी

आप सभी लोगों को गुरु का आशीर्वाद फिर से प्राप्त हो क्यों की गुरु वापस ब्लॉग पर आ रहे हैं इन्तेजार कीजिये

Friday, March 6, 2009

दोस्ती व्याख्या

शायद
मुझे बचपन से ही यारबाजी में महारत हासिल कर रखी है या यूँ कहें की बिना यारबाजी के चैन नहीं मिलता (तभी तो अपनी दोस्ती से शायद कुछ दोस्तों को परेशां भी कर देता हूं ), आखिरी तमन्ना भी यही है की दोस्तों के बीच ही अंतिम सांस टूटे, अरसे से दिल्ली के चूतियापों से ऊब हो गयी थी, तरीका भी कुछ सूझ नहीं रहा था, लेकिन हर सुबह शानदार नहीं होती, देर रात घर लौटने और अमूमन लोगों के जागने के समय सोने के कारण अपनी सुबह कोई दोपहर एक बजे के करीब होती है, दुनिया भले इसे दोपहर कहती हो पर ''जब जागो तभी सवेरा'' तोः अपनी सुबह इतने ही वक़्त होती है, अभी ठीक से आँख खुल भी न पायी की दिन की शुरुआत बड़े भाई समान ''सुरंजन '' के फ़ोन से हुयी, इधर बात ख़त्म हुयी उधर रमेश और ललित का आना हुआ, जब दिमाग की दही हो जाए और इतने बड़े शहर में बोअरियत होने लगे तोः दोस्तों का मिलना किसी कीमती वस्तुके मिलने से भी कहीं ज्यादा सुखद अनुभूति का एहसास कराती है, लगा की वक़्त को समेट लिया जाए, पर न मेरे हाथ में वक़्त आने से रहा न वक़्त का गुजरना, एक बार फिर दोस्तों के करीब होने का मतलब सबसे ज्यादा पता चला और ये भी की ''दोस्त जिन्दा मुलाकात बाकी'' अगर आप भी जिंदगी से ऊब गए हों तोः दोस्तों से मिलें, अच्छा और तरोताजा महसूस करेंगे, और अचानक दोस्तों से मिलें उन्हें खोजें और उनके साथ कुछ वक़्त बिताएं ......उर्जा से लबालब होने के लिए इससे सस्ता नुस्खा किसी हकीम के पास भी शायद ही होः, वैसे कई दोस्तों को शिकायत है की उन्हें वक़्त नहीं दे पाता ''विक्की '' भी यही कहता है लेकिन मिलने के लिए मिला जाए इसलिए बहुतों से नहीं मिलता , काश की ''विक्की '' समेट बहुत से दोस्त इस मजबूरी को समझ पाते, लेकिन अब सोचा है की हर हफ्ते किसी करीबी दोस्त से जरुर मिलूँगा, लिस्ट बहुत लम्बी है और वक़्त बहुत कम है इसलिए मैं भी अभी से जुट जाता हूँ दोस्तों से मिलने की योजना बनाने में और आप भी बना लीजिये अपनी योजना.... इस बीच बहुत याद आती है कभी दिल के बेहद करीब रहे अमित सिंह ( मौजूदा समय में जी आई बी ऍम में किसी महत्वपूर्ण पद के लिए पढाई कर रहे हैं ) , अरविन्द जी जो की आज कल बंगलोर में हैं विकास जी जो की आज कल ऍम बी ऐ कर रहे हैं साथ ही अनूप शुक्ल और आकाश जी की.... इन सबने यारबाजी की मिसाल कायम की थी कभी अगर दोस्ती का इतिहास लिखा जाता तोः इन सबका नाम मैं जरुर उस किताब में लिखवाने की हर मुमकिन कोशिश करता, किसी के लिए अपना इम्तिहान छोड़ देना( शुभम सिंह ) , एक दोस्त के आयोजन को सफल बनाने के लिए तपते बुखार मेंजी जान लगाकर आयोजन को सफल बनाना , गर्मियों में बिजली गुल हो जाने पर कमरे में बंद होकर नाचना( विकाश ), बेहद गुरबत के दिनों में भी जूनियरों को छोटे भाइयों की तरह ट्रीट करना(अनूप शुक्ला ) और एक अजनबी शहर में किसी कमी का महसूस न होने देना(शौरी पाजी) आज भी ठीक वैसे याद है , कुछ खफा हो गए कुछ खो गए कुछ से मिलने का वक़्त नहीं मिलता लेकिन आज भी एक दिन तोः क्या जिंदगी उन्ही दोस्तों के नाम करने का मन करता है, हर बार बार बार ....., बाकी ''अजनबी शहर है दोस्त मिलाते रहिये, दिल मिले तभी हाथ मिलाते रहिये ''...सभी दोस्तों की बेहतरी और शानदार जिंदगी की दुआ के साथ :)
"सर्वेश पाण्डेय"
"उर्फ़ गुरुघंटाल"

Wednesday, December 24, 2008

If Tomorrow Starts Without Me


available § £iŐń ĦεаЯt § available


If Tomorrow Starts Without Me,
And I’m Not There To See, If The Sun Should Rise And Find Your Eyes, All Filled With Tears For Me;

I Wish So Much You Wouldn’t Cry,

The Way You Did Today,
While Thinking Of The Many Things,

We Didn’t Get To say.

I Know How Much You Love Me
,
As Much As I Love You,
And Each Time That You Think Of Me,
I Know You’ll Miss Me Too.

But When Tomorrow Starts Without Me,

Please Try To Understand,
That An Angel Came And Called My Name,
And Took Me By The Hand,

And Said My Place Was Ready,
In Heaven Far Above,

And That I’d Have To Leave,
Behind
All Those I Dearly Love.

But As I Turned To Walk Away,

A Tear Fell From My Eye,
For All My Life, I’d Always Thought,
I Didn’t Want To Die.

I Had So Much To Live For,
So Much Left Yet To Do,
It Seemed Almost Impossible,
That I Was Leaving You.

I Thought Of All The Yesterdays,
The Good Ones And The Bad;
I Thought Of All That We Shared,

And All The Fun We Had.

If I Could Relive Yesterday,
Just Even For A While,
I’d Say Good-Bye And Kiss You,

And Maybe See You

Monday, December 31, 2007

इट्स मी विथ My फ्रेंड्स

भाई ये सब छंटे हुए दोस्त हैं बच के रहना इनकी दोस्ती से बेस्ट ऑफ़ लक : --

मोस्ट वांटेड नम्बर ००१ ::: इनको पहचानना 
आसा ही नही बिल्कुल आसान इनको बिना चश्मे के देखा नही जा सकता है आँखों में प्रॉब्लम कुछ भी नही पर क्या करे बेचारे आदत से परेसान हैं .................
ऊपर डेढ़ इंच के खांचे में लगी तस्वीर विकाश की हैं... ये फिलहाल दोस्तों से जुड़े हैं....ये दोस्तों के दोस्त में एक हैं. काम के वक्त जितने पेशवर, काम के बाद उतने ही यारबाज, चुहलबाज और मस्त....इनकी खसियत है, कि बहुत ही डाउन टु अर्थ हैं. ..शायद इसीलिए ये अपने बाकी के साथियों से ज्यादा स्कोरिंग रहते हैं....जहां भी जाते हैं इनका फैन क्लब बन जाता है...इनकी बातों में बियर जैसी मिठास रहती है.... ये भाई साहब आकाश जी के इतने बड़े फैन हैं कि उनकी आत्मा रात को १२ बजे के बाद इनके ऊपर कुछ घंटो के लिए सवार हो जाती है....और सुबह तक ये साथियों को पॉलिटिक्स सुना-२ कर पका देते हैं।

मोस्ट वांटेड नम्बर 2 ::: देखने से तो शायद काफी भोले लग रहे होंगे आप को लेकिन सावधान !!!!!!!!! गुमराह हों काफी सावधानी बरतनी पड़ सकती है आप को .......... :)
बी
-टेक कर रहे हैं भाई साहब  इंजिनीयर बनना चाहते है भगवान् करे थोड़ा जल्दी बन जाए ... ... ... क्यों की आज कल काफी कमी हो गयी है इस क्षेत्र में कुछ तो कमी कम होगी इनको खेल कूद भी पसंद है बच्चे तो हैं लेकिन बच्चों के साथ खेलना पसंद ही नही है भाई साहब को अब क्या बताएं !! वैसे लड़का हीरा है हीरा !हाँ कभी कभी कंट्रोल ही नहीं कर पाता है अपने आप पे अब आप ही बताईये कैसे समझाया जाए इन भाई साहब को







# ###,____,#####“

__ “###,__, ####“
___“#### ####“_____,,,,,,,,,
____“######“____,########,,___####____,####
______####_____#####““####,__####____#### ______####____,####____####_,####____#### ______####____,###,____####__,####___#### ______####_____“####,,####“____“####,,#### ______####_______“######“______“######“
________________________#
_______________________#
______________________#
_____________________#
____________________###
__________________###*
______________.*#####
_____________*######
___________*#######
__________*########.
_________*#########.
_________*######*####*

________*#########*####
_______*##########*######
_____*###############
____##############
___*##*##########
___*_____########
__________#######
 ___________*######
____________*#####*

______________*####*

__
ARE___________*####
__VERY____________*##*
__
SPECIAL____________*###
_____
FRIEND__________*###
____________________#####

भाई लोग मैं केवल अपने दोस्तों का परिचय करना चाहता हूं और कुछ नही कृपया अन्य बातो पर ध्यान दे



अब बात आगे बढाते है मोस्ट वांटेड की सूचि में नम्बर तीन हैं मिस्टर अमरदीप पाण्डेय विद्वान् महा- पुरूष सिर्फ़ कहने के लिए वैसे तो कुछ लोग इनको बाबा भी कहते हैं लेकिन बहुत बड़े बाबा हैं ये वाकई में ...........
खैर कोई बात नही ये सब चोटी मोटी बातें होती रहती हैं आगे अभी तोडे बड़े पहलवान भी आने वाले हैं आइये उनसे भी मिलते हैं देखते है उनके जलवे ............


in most wanted's hit list Mr .Arvind...

He is a friend with cool attitude and right as he's written in his about-me section, a typical Taurean! He is good looking as well with a naughty and intelligent mind as himself written by me, but a bit stubborn too.... but anyways all is a part of fun only............... so i like his fun-loving nature..... all in all a very good friend
I have!
ये हैं मेरे मित्र अरविन्द जी काफी सीरियस रहते हैं ऐसा नही है की हस्ते नही हैं लेकिन काफी कम इनको बुक्स से फुर्सत ही नही मिलता मिलता है और अगर मिलता भी है तो फ़ोन में लग जाते हैं
इनको आज कल बिकेस की रीडिंग करना अच्छा लगता है क्या करें कोई बात नही दोस्त है अपना यार हाँ एक बात कहना चहुनगा यहाँ पर की ये स्मोकिंग बोहोत करते है करने को तो हम भी कम नही पर कम करवाने के लिए किसी को तो आगे बढ़ना पड़ेगा न  कोई बात नही हम तो है ही

आईये अब हम मिलते हैं अपने सबसे होनहार और प्रतिभा शाली व्यक्तित्व वाले मित्र अनूप शुक्ला जी से ये अपने मित्र संगठन में सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं कारन हे इनके बोलने की क्षमता इनका कहना की ---हे मित्रों, मेरी क्षेम न पूछो आकर, पर मधुशाला की, कहा करो 'जय राम' न मिलकर, कहा करो 'जय मधुशाला'।।
शायद इन्हे हरिबंश राय बच्चन जी के रचनाओ सेकुछ ज्यादा ही लगाव है खैर आप इनके About me Section : में पढ़ सकते हैं
तुम इधर एक नज़र देखो
नही तो पछताओगे , कहीं भी
कोई भी मेरे जैसा तुम नहीं पाओगे ,
यहाँ वहां , जाओ जहाँ यहाँवहां , चाहें जाओ जहाँ
मेरे जैसा होगा कहाँ , जिसमे यहाँ सारी खूबियाँ है
वो बस मैं हूँ , बस मैं हूँ ... मैं , और कोई दूसरा नहीं .... ।

The next in most wanted hit list "Mr Manish Pandey"